रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार (साकेंतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के बलदेव थाने का एक सिपाही मंगलवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आगरा से आई एंटी करप्शन सेल ने सिपाही को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ इंस्पेक्टर पूजा शर्मा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर, एसपी देहात ने आरोपी को निलंबित कर दिया है।
बलदेव थाने की अरतौनी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही संतोष कुमार 2018 बैच का है। विशंभर निवासी भरतिया ने उसके खिलाफ एंटी करप्शन सेल आगरा में 22 सितंबर को शिकायत की थी। आरोप था कि सिपाही संतोष कुमार लाइसेंस होने के बावजूद खनन नहीं करने दे रहा है और इसकी एवज में दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- कासगंज का युवक आईएसआई एजेंट: फेसबुक पर पहले हरलीन फिर प्रीती से दोस्ती, यूं देने लगा सेना की खुफिया जानकारी