Mathura: कानून की चौखट पर इंसाफ की मौत, दंपती की हत्या की फाइल क्लोज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में कानून की चौखट पर इंसाफ की मौत हो गई और अपराधियों की जीत। इंसाफ दिलाने का ढोल पीटने वाले सिस्टम से एक परिवार का भरोसा उठ गया। वोट मांगने के दौरान दावे ठोकने वाले नेताओं से। यह टीस है हाईवे थाना क्षेत्र की अमर कालोनी के 22 साल के राहुल और 19 साल की दीपा की। इनके माता-पिता की डकैती के दौरान बदमाशों ने हत्या कर दी थी।
इस हत्याकांड के बाद इंसाफ के लिए लड़ते हुए मृत दंपती की बड़ी बेटी राखी भी सिस्टम से हार गई और उसने भी आत्महत्या कर ली। आठ अक्तूबर यानी आज राखी की मौत को छह साल हो गए। मगर, उसे न अपनी मौत का इंसाफ मिला और न माता-पिता की। पुलिस ने अपराधियों के आगे हथियार डालते हुए बहुचर्चित वारदात में दिसंबर 2022 में एफआर लगा दी।
यह भी पढ़ेंः- UP: रेस्त्रां के कमरे में इस हाल में थे युवक और युवतियां…अचानक पहुंच गए एसडीएम, हो गए शर्म से पानी-पानी