विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवन पुलिस चौकी के पास मंगलवार दोपहर ओवरटेक करते समय एक बाइक सड़क पर फिसल गई। इसी दौरान बराबर में चल रहे ट्रक ने बाइक से गिरी बहन को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई बाइक के साथ सड़क पर घसीटता गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हादसे में दो भांजे भी घायल हैं। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
गांव नगला चिरंजी, राल-जैंत निवासी मनीष सैनी (18) पुत्र हरिशचंद सैनी अपनी बहन विमलेश पत्नी विष्णु निवासी गांव घिसवाड़ी, पहाड़ी-कामां राजस्थान को छोड़ने के लिए बाइक पर होडल जा रहा था। इनके साथ भांजे चार वर्षीय शिवांश और तीन साल का प्रीत भी सवार थे। जैसे ही बाइक कोटवन पुलिस चौकी के पास पहुंची ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हो गया।
यह भी पढ़ेंः- Firozabad: रॉन्ग साइड से आ रही बाइक से भिड़ने के बाद पलटा ऑटो, दो की मौत हो गई; जबकि महिला की हालत नाजुक
दुर्घटना इतनी भीषण थी की बाइक सवार विमलेश ट्रक के टायर के नीचे आ गई और मनीष बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटता चला गया। शिवांश और प्रीत उछलकर दूर जा गिरे। उन्हें भी काफी चोट आई। घायल एवं मृतक सड़क पर काफी देर पड़े रहे। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से मनीष एवं दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया, कुछ देर बाद मनीष ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः- अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा, कराती मालिश…दबवाती पैर, ऑफिस बना ऐशो-आराम का अड्डा
पुलिस आराम फरमाती रही
घटनास्थल पर चीत्कार मची रही, लोग वीडियो बनाते रहे और मानवता शर्मशार होती रही, लेकिन कोटवन चौकी पुलिस को रहम नहीं आया। पुलिस कर्मी वातानुकुलित कमरे में आराम फरमाते रहे। राहगीरों की सूचना पर एनएचएआई की एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तब कहीं जाकर घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।