मौसम बदलने के बाद शुरू हुई बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसात के कारण एक के बाद एक जर्जर भवन गिर रहे हैं। बीते दिन मथुरा-वृंदावन में दो मकान गिर गए। सोमवार को अंबाखार में एक मकान का बरामदा धराशायी हो गया। इस दौरान परिवार के पांच सदस्य घर में मौजूद थे, गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
स्वतंत्रता दिवस की शाम वृंदावन में बिहारीजी मंदिर के निकट मकान का जर्जर छज्जा गिरने से पांच लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद हरकत में आए नगर निगम ने जर्जर मकानों का सर्वे कर स्वामियों को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की। इस प्रक्रिया में अब तक 105 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। मथुरा क्षेत्र में दिए नोटिस की संख्या करीब 87 है।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: दहेज में नहीं मिले दो लाख…तो विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी
वृंदावन में दो भवनों को नगर निगम द्वारा गिराया भी गया है। इसके बाद नगर निगम ने चुप्पी साध ली। फिर बरसात शुरू होती ही जर्जर मकान गिरने लगे हैं। रविवार को बिहारीजी मंदिर के निकट एक दीवार गिर गई और मथुरा में चौबियापाड़ा में एक जर्जर मकान का हिस्सा ढह गया था। सोमवार को जनरलगंज क्षेत्र स्थित अंबाखार में रामस्वरूप माहौर के मकान का बरामदा गिर गया।
यह भी पढ़ेंः- यात्रीगण ध्यान दें: उर्स मेले के लिए रेलवे चलाएगा दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें स्टेशन और समय सारिणी
मथुरा-वृंदावन में जर्जर भवनों को लेकर 105 नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकतर भवनों में मकान मालिक और किराएदारों के बीच विवाद हैं। किराएदार काबिज हैं, जो भवनों को खाली करने को तैयार नहीं है। इन सभी के मामले कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में नगर निगम अपनी ओर से किसी भी भवन को बगैर खाली कराए गिरा नहीं सकता है। -एसपी मिश्रा, महाप्रबंधक निर्माण,नगर निगम