ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन में गुरु पूर्णिमा पर देश-विदेश से श्रद्धालु गुरु पूजन के लिए पहुंचे तो वहीं बाहरी राज्यों से जेब कतरे, चेन स्नेचर भी धंधे की तलाश में आए। मंदिरों में उमड़ी भीड़ का चेन स्नेचरों ने खूब फायदा उठाया। लाख-पचास हजार की कई चेन और सेलफोन उड़ा दिए गए। जिन आभूषणों की कीमत लाखों में है, उनकी रिपोर्ट पुलिस को दर्ज करनी पड़ी। एक आरोपी पकड़कर पुलिस को सौंप दिए जाने के बाद भी पुलिस अन्य को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।