Mathura Accident News: धमाका और चीख सुन दहल गए आसपास गांव के ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से कार घुस गई। इससे ट्रैक्टर चालक का अनियंत्रण खो गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार महिलाओं की चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग सहायता के लिए दौड़े। ग्रामीण ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को निकालने में जुट गए। घायलों को सड़क किनारे पेड़ों की छांव में लिटाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।
फरह थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। रेपुरा चौकी से कुछ दूर पर हुए हादसे की आवाज चौकी तक गूंजी। चौकी प्रभारी मनोज शर्मा बाहर आए और मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला, हालांकि उनकी मौके पर पर ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी फरह पहुंचाया और दो लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा।
यह भी पढ़ेंः- UP News: आधी रात को पत्नी के कमरे में था अंजान शख्स, शोर सुनकर पहुंचा पति, नजारा देख छूट गए पसीना