Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार सुबह थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बरारी कट के निकट कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में दादी और नाती की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र की राधा नगर कॉलोनी निवासी विष्णु परिजन के साथ नौगांव-तरौली निवासी मौसी के यहां से लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे बरारी कट के निकट टेंपो में पीछे से कार ने टक्कर मारी दी। इससे टेंपो पलट गया और पांच लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः- शोहदों का दुस्साहस: घर के बाहर खड़ी युवतियों से की गंदी हरकत, विरोध पर जमकर पीटा; बचाने आए भाई की हालत नाजुक
घायलों को स्वर्ण जयंती अस्पताल और सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 40 वर्षीय यशोदा पत्नी कोमल सिंह और नाती लंबू उर्फ लब निवासी आगरा की मौत हो गई। वहीं विष्णु, पत्नी सिंटू, बेटी दिव्यांशी एवं शिवांगी सहित विष्णु पुत्र उदय सिंह निवासी नौगांव घायल हैं।