Mathura News: हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार सुबह छाता-मथुरा रोड पर एक कार फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी और बेटा घायल हो गए। उपचार के दौरान दंपती की मौत हो गई, वहीं बेटे का उपचार चल रहा है। तीनों लोग दिल्ली से वृंदावन जा रहे थे।
हादसा छाता थाना क्षेत्र में हुआ। दिल्ली के सी 1/1 अशोक विहार फेस-2 निवासी राकेश सूद (70) अपनी पत्नी मधु (65)और बेटे राकेश (35) के साथ कार से वृंदावन जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे छाता पहुंचे। यहां से दिल्ली-आगरा हाईवे की सर्विस रोड से गुजरते समय कार फ्लाईओवर की दीवार से जा टकराई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार राकेश चला रहा था।
यह भी पढ़ेंः- महिला दरोगा का दर्द: साहब! अब बर्दाश्त नहीं होता…एसीपी के सामने फूट-फूटकर रोई, बताई थानेदार की शर्मनाक करतूत
धमाके की आवाज सुनकर पास में ही स्थित थाने से पुलिसकर्मी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को कार से निकालकर केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दंपती की मौत हो गई। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि राकेश सूद स्पेयर पार्ट्स के व्यवसाय से जुड़े थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजन को सूचना कर दी गई है।