मथुरा जेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जेल से पेशी पर लाए गए बंदियों के दो गुटों के बीच सोमवार को बंदी वाहन में सीट को लेकर विवाद हो गया। एक गुट ने दूसरे गुट के मुखिया पर नुकीली वस्तु से प्रहार कर दिया। इससे उसका कंधा चोटिल हो गया। यह देख कचहरी के हवालात प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई।
किसी तरह दोनों गुटों को अलग-अलग किया गया। इस मामले में नौ बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर, घायल बंदी की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी है। जेल प्रशासन भी मामले की जांच कर इनके खिलाफ अनुशासनहीनता की रिपोर्ट तैयार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: स्कूल गई सातवीं की छात्रा का खेत पर इस हाल में मिला शव, कपड़े थे अस्त-व्यस्त; देखकर चीख पड़े परिजन