Mathura News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया  पौधारोपण, फिर संतों संग जलपान; गौतमबुद्ध नगर के लिए हुए रवाना

Mathura News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया  पौधारोपण, फिर संतों संग जलपान; गौतमबुद्ध नगर के लिए हुए रवाना



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पं दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा एवं गौ अनुसंधान विश्वविद्यालय अतिथि गृह परिसर में पौधारोपण किया। इसके बाद वे वृन्दावन पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने परिक्रमा मार्ग पर जल निगम अर्बन की निर्माणाधीन सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटक सुविधा केन्द्र (टीएफसी) वृन्दावन में गोवर्धन, बरसाना, गोकुल तथा वृन्दावन के संतजनों के साथ जलपान किया गया। इस दौरान वृन्दावन के संत स्वामी फूलडोल दास जी महाराज, स्वामी हरीशंकर दास जी नागा बाबा, स्वामी रामदेवानन्द जी सरस्वती महाराज, स्वामी दीनबन्धु दास जी महाराज, स्वामी बलराम दास जी महाराज, स्वामी गोविन्दानन्द तीर्थ जी महाराज, स्वामी महेशानन्द जी महाराज, स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज, स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज, स्वामी अनंत दास जी महाराज प्रभुजी, स्वामी विजय कौशल जी महाराज सहित कई संत मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड पवनहंस वृन्दावन से नोएडा शिल्पहाट, गौतमबुद्ध नगर के लिए रवाना हो गए।

कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह, उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी पुलकित खरे, नगर आयुक्त अनुनय झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेन्द्र प्रताप, अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *