मऊ: किशोरी का स्कूल में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मऊ जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो किशोरियों की मौत हो गई। पहली घटना रानीपुर थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के एक गांव के स्कूल में रविवार की सुबह किशोरी का शव मिला। किशोरी शनिवार की शाम से लापता थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
किशोरी (17) शनिवार की शाम करीब छह बजे से घर से किसी बात पर नाराज होकर निकल गई थी। काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे। रातभर तलाश के बाद अगले दिन रानीपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने की सोचकर घर चले आए। रविवार को स्कूल बंद था।
गांव के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबह जब किसी काम से परिसर में पहुंचे तो किशोरी की लाश मिली। उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसपी अविनाश पांडेय, एएसपी महेश सिंह अत्री, सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डॉ. अजय विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा कि जांच की जा रही है।