मऊ रोडवेज के सामने विरोध-प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मऊ रोडवेज डिपो के सामने सोमवार सुबह हंगामा हो गया। रोडवेज की बस का रास्ता रोक निजी बस का चालक अपने वाहन में सवारी बैठाने लगा। रोडवेज चालक ने इसका विरोध किया मगर निजी बस चालक पर कोई असर नहीं पड़ा। इससे आक्रोशित रोडवेज चालकों-परिचालकों ने बीच सड़क पर रोडवेज बसों को को खड़ाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर शहर कोतवाल और एआरटीओ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही निजी बस को सीज करने की कार्रवाई की। इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
राहगrरों और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। आरएम मऊ डिपो अरुण कुमार वाजपेयी ने कहा कि निजी बस चालक द्वारा डिपो के बाहर यात्रियों को बैठाने को लेकर मामला हुआ था। इस संबंध में एआरटीओ द्वारा बस को सीज कर दिया गया है।