दिल्ली,हरियाणा व पंजाब में बारिश का अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण पश्चिम मानसून ने हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में दस्तक दे दी है। रविवार को मानसून की पहली बारिश के बाद सोमवार को भी तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन कई इलाकों में घने बादल बिना बरसे ही चले गए। हालांकि नजफगढ़, नरेला व आया नगर जैसे इलाकों में बारिश जरूर हुई। मानसून के रफ्तार पकड़ने के कारण मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में दो जुलाई तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं।