महिला का फाइल फोटो
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ के कंकरखेड़ा में कैंट स्टेशन के पास बीच सड़क पर महिला की धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। लोगों ने खून में लथपथ महिला को देखा तो हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी। निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
परिजनों का आरोप है कि हत्या करने में पति शामिल है। पति के लकवा ग्रसत होने के कारण हत्या में दूसरे लोगों के शामिल होने की आशंका लग रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। वहीं एक टीम मुरादनगर पति की घेराबंदी के लिए रवाना हो गई है।