गिरफ्तार बदमाश रवि
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मेरठ में पुलिस ने मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान के करीबी रवि को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी बदमाश पर यूपी एसटीएफ ने 50 हजार का इनाम रखा है। आरोपी ने इंचौली में कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।
शनिवार सुबह इंचौली क्षेत्र में बदमाश के सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एसटीएफ मेरठ की आरोपी से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सनी काकरान गैंग के बदमाश रवि के खिलाफ डकैती, लूट, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने के करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं।