प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ कॉलेज में डिफेंस स्टडीज विभाग में प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार का बृहस्पतिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बुधवार को उनकी तबीयत हलकी खराब होने के बाद मेट्रो अस्पताल में दिखाया गया था, जहां पर उनको कुछ टेस्ट करने के लिए दिए गए थे। आज सुबह चाय पीने के बाद अचानक से उनको हार्ट अटैक आया, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
उनके निधन पर मेरठ कॉलेज में शोक छा गया। कॉलेज में शोकसभा का आयोजन कर अवकाश घोषित कर दिया गया है। आज जिन छात्रों की परीक्षा है केवल वो परीक्षा हो रही है। कक्षाएं नहीं चलेंगी।
यह भी पढ़ें: Meerut: हनीट्रैप में फंसाकर सेना के जवान से शादी, युवती ने दो प्लॉट नाम कराए, ठगे 20 लाख, SSP से की शिकायत