मेरठ क्राइम न्यूज
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की शाहजहां कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब पांच बजे इरशाद के मकान में घुसे दो चोरों को लोगों ने घेर लिया। घेराबंदी होने पर एक चोर फरार हो गया, जबकि दूसरा घबराकर मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। चोर के दोनों पैर टूट गए। बाद में लोगों ने आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इरशाद के मकान में दाखिल होने के बाद बदमाश घर की तीसरी मंजिल पर थे। अचानक परिवार जाग गया और शोर मचा दिया। इसके बाद एक चोर मौका पाते ही फरार हो गया, जबकि दूसरे चोर ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसके दोनों पैर टूट गए और वह दर्द से चिल्लाने लगा। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने उसे घेर लिया। उसकी पिटाई की गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पकड़ा गया आरोपी रशीद नगर निवासी आस मोहम्मद बताया गया है। उसने फरार साथी का नाम जुनैद बताया है। पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: West UP News Live: जी-20 का असर, रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कृष्ण जन्माष्टमी व नंदोत्सव आज