11:05 AM, 23-Jun-2023
मेरठ में शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। परतापुर फलाईओवर ब्रिज के ऊपर पिलर का फाउडेशन तैयार करने के लिए आए फ्रेम को रखने के लिए क्रेन पहुंची थी। जैसे ही चालक ने फ्रेम को उठाकर पिलर फाउडेशन पर रखने की कोशिश की तो अचानक क्रेन पटल गई। बताया गया कि ओवरलोड होने से क्रेन पलटी है। वहीं, फ्रेम फलाईओवर के पास पड़े पत्थरों से टकराकर वहीं रुक गया, लेकिन अगर नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उसकी चपेट में कई मकान आ जाते। उधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एनसीआरटीसी व एलएडंटी के अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल क्रेन चालक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद रुट डायवर्जन कर यातायात को सुचारु कराया।
10:44 AM, 23-Jun-2023
Meerut News Live: बागपत में 450 घरों की बिजली ठप होने पर हाईवे किया जाम, मेरठ में पलटी क्रेन, बाल-बाल बचे लोग
बागपत जनपद के बड़ौत में बिनौली रोड पर बृहस्पतिवार की रात अचानक विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया, जिससे करीब 450 घरों की बिजली ठप हो गई। लेकिन बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी फाल्ट को ठीक नहीं किया गया। इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए बड़ौत-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया तो लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया और ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि बाद में अधिशासी अभियंता द्वितीय ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराई। इसके बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।