Meerut News Live: मुजफ्फरनगर में बड़ी वारदात, सफाई कर्मचारियों का चुनाव हुआ रद्द, बागपत के ADM का तबादला

Meerut News Live: मुजफ्फरनगर में बड़ी वारदात, सफाई कर्मचारियों का चुनाव हुआ रद्द, बागपत के ADM का तबादला


06:24 PM, 30-Jun-2023

आवारा कुत्तों ने बच्चे को घायल किया

सहारनपुर के गंगोह में मौहल्ला गुलाम ओलिया में वसीम का नौ वर्षीय पुत्र अयान शुक्रवार दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी आवारा कुत्तों ने उसे काटकर घायल कर दिया। वहीं, लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाकर बच्चे को बचा लिया। परिजनों द्वारा घायल बच्चे का उपचार कराया गया।

03:19 PM, 30-Jun-2023

सड़क हादसे में वृद्धा की मौत, तीन घायल

सहारनपुर में सरसावा अंबाला रोड पर ग्राम गोविंदपुर के समीप कार की टक्कर से बाइक पर बैठी महिला सड़क पर जा गिरी, जिसे पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी कुचलते हुए चली गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग चोटिल हुए। जिन्हें पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

01:30 PM, 30-Jun-2023

मेरठ में रोहटा थाना क्षेत्र के अमानुलापुर गांव में संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार में बीती रात जमकर गोलियां चलीं। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल होने की सूचना है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घायल विजय पुत्र देवेंद्र को मेरठ किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

01:24 PM, 30-Jun-2023

बागपत के एडीएम प्रतिपाल चौहान का तबादला हुआ है। अब मेरठ के एडीएम पंकज वर्मा बागपत के नए एडीएम होंगे।

01:16 PM, 30-Jun-2023

एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

बागपत जनपद में बड़ौत रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार की देर रात्रि दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लालकुर्ती रुड़की निवासी गौरीशंकर खंडेलवाल के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। 

बताया गया कि बृहस्पतिवार की रात्रि रेलवे स्टेशन बड़ौत के पास मालगोदाम के सामने गौरीशंकर ने दिल्ली से शामली जाने वाली 01623 ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर शैनेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेब से मिले आधार कार्ड के आधार से मृतक की शिनाख्त हुई। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक रुड़की में एक कोचिंग सेंटर संचालक था। आरोप यह भी है कि मृतक ने कोचिंग में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की थी। फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

11:30 AM, 30-Jun-2023

बेड पर पड़ा मिला महिला का शव, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल 

मेरठ जनपद के दौराला में दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित शक्ति कॉलोनी में एक मकान के अंदर महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। 

 

बताया गया कि शुक्रवार सुबह मकान के अंदर महिला ममतेश उर्फ ममता पत्नी दीपक का शव बेड पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई है। अभी महिला की मौत के कारण का पचा नहीं लग सका है। बताया गया कि महिला के दो बच्चे हैं, दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतक महिला का पति घर पर नहीं मिला। पति दीपक मटौर गांव का रहने वाला है और टेंपो चालक है। ममतेश मंसूरपुर के गांव जीवना की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

11:26 AM, 30-Jun-2023

सफाई कर्मचारियों का चुनाव हुआ रद्द, मचा बवाल, आरएएफ तैनात

मेरठ में सफाई मजदूर संघ का चुनाव रद्द होने पर नगर निगम में बवाल मच गया। मतदान की प्रक्रिया होते ही निगम के अधिकारियों ने अड़ंगा लगा दिया। जिस पर कर्मचारियों ने निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ा तो पुलिस और आरएएफ को भी बुलाना पड़ा।

11:09 AM, 30-Jun-2023

धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश

शामली में जलालाबाद क्षेत्र के कादरगढ़ गांव में एक धार्मिक स्थल पर शुक्रवार सुबह मांस के टुकड़े मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मांस के टुकड़ों को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हटाया गया। 

वहीं, धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े मिलने की सूचना मिलने पर हिंदू समाज के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। हिंदू समाज के लोगों ने इसका विरोध कर कारवाई की मांग की। ग्राम प्रधान प्रदीप राणा की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर देकर शरारती तत्वों के खिलाफ करवाई करने की मांग की गई है।

10:46 AM, 30-Jun-2023

Meerut News Live: मुजफ्फरनगर में बड़ी वारदात, सफाई कर्मचारियों का चुनाव हुआ रद्द, बागपत के ADM का तबादला

मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र के गांव गादला में शुक्रवार सुबह एक बड़ी वारदात हो गई। बताया गया कि अलसुबह दंपती बिचौलिए के घर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग की तो भीड़ ने घेरना शुरू कर दिया। खुद को घिरा देखकर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

बताया गया कि पांच माह पहले हुई शादी से दंपती नाखुश थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *