सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी नहीं उठानी होगी। सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर गुरुवार से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से इसकी औपचारिक शुरुआत की।