112 police, up police, dail 112, police prv, prv,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
विंध्याचल थाना क्षेत्र के तेलियानी पंचायत भवन में चोरी मामले में ग्राम प्रधान का पुत्र ही चोरी के आरोप में पकड़ा गया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता कर किया।
थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी ग्राम प्रधान मंजू देवी ने 19 जून को पंचायत भवन से सामानों की चोरी हो जाने के संबंध में लिखित तहरीर दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी।
यह भी पढ़ें- Mau: चुनाव आचार संहिता मामले में अब्बास अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी, हाजिरी के लिए मिली ये तिथि
छानबीन में पुलिस को सीसी टीवी फुटेज हाथ ले गया। जिसमें प्रधान का पुत्र ही चोरी का सामान ले जाते दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने चोरी के आरोप प्रधान पुत्र शिवम पाण्डेय निवासी तेलियानी थाना विंध्याचल को गिरफ्तार कर लिया। सामान दो प्लास्टिक की बोरी में रखा हुआ था। इसमें एक मॉनीटर, एक सीपीयू, एक की-बोर्ड, एक माउस, तीन पॉवर केबल, एक इन्वर्टर व बैटरी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि कि वह अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के सामान इन्वर्टर, बैटरी व कम्प्यूटर सम्बन्धित उपकरणों को बेचने की फिराक में था कि पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।