प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला की शिकायत पर निलंबित पीएसी के सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी पीएसी सिपाही को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है। एक महिला ने रविवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री के साथ उसके पति के दोस्त ने अश्लील हरकत की है।
बताया कि उसके पति का दोस्त पीएसी 39वीं वाहिनी में आरक्षी है। तहरीर पर कटरा कोतवाली पुलिस ने आरक्षी सुधीर कुमार निवासी सरायमीर थाना सरायमीर आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरक्षी सुधीर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हिरासत में लिया है। आरक्षी सुधीर कुमार 39वीं वाहिनी पीएसी से निलंबित है।
युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
मड़िहान पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 12 अगस्त को मड़िहान थाना क्षेत्र एक गांव निवासी युवती ने पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने की तहरीर दी।