Mirzapur Voting: एक जिला पंचायत सदस्य सहित दो ग्राम प्रधान के लिए वोटिंग जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को राजगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के एक तथा सिटी व कोन विकास खंड के खरहरा व रामपुर ग्राम पंचायत में प्रधान के रिक्त पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। जिला पंचायत सदस्य के रिक्त सीट के लिए हो रहे चुनाव में मतदाताओं में कोई खास उत्साह नहीं दिखा, जबकि ग्राम प्रधान के रिक्त पदों के चुनाव के लिए 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
राजगढ़ विकास खंड के वार्ड नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य के रिक्त सीट पर चुनाव के लिए बुधवार को मतदान सुबह सात बजे से 70 बूथों पर शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक अधिकांश बूथों पर सन्नाटा रहा। सुबह नौ बजे के बाद मतदान में कुछ तेजी आई। शाम पांच बजे तक 31.04 प्रतिशत वोट पड़े।
यह भी पढ़ें- Varanasi: सुबह साढ़े तीन बजे थाने पहुंची एनआईए की टीम, नहीं हुई किसी को भनक, ये है छापेमारी की पूरी कहानी
इसी तरह सिटी ब्लॉक क्षेत्र के खरहरा में महिला ग्राम प्रधान के निधन से रिक्त हुई सीट के लिए मतदान कराया गया। कुल 2257 मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 1464 ने मताधिकार का प्रयोग किया। खरहरा में कुल 64.80 प्रतिशत वोट पड़े। कोन विकास खंड के रामपुर गांव में प्रधान के रिक्त सीट के लिए हुए चुनाव में प्राथमिक विद्यालय में बने बूथों पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हुआ। मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं के आने का क्रम शुरू हो गया।