बच्ची के साथ डांस करतीं मिर्जापुर की डीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल अपने फैसलों और कार्यशैली को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। गुरुवार को डीएम दिव्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वो स्टेज पर एक नन्ही सी बच्ची के साथ झूम रही हैं। बच्ची देशभक्ति के गाने पर थिरक रही थी। मंच पर मौजूद डीएम खुद को रोक नहीं सकीं।
वो बच्ची के पास पहुंची और बैठकर साथ में डांस करने लगीं। बच्ची डांस के स्टेप करती नजर आई तो कभी डीएम बच्ची के डांस स्टेप को फॉलो करतीं नजर आईं। डीएम का ये अंदाज देख वहां मौजूद लोगों ने जमकर ताली बजाई। जिलाधिकारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद खुशी से उछल पड़ीं मिर्जापुर की डीएम, लगाए भारत माता के जयकारे
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से बेहद खुश डीएम
दरअसल, बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में लहंगपुर ग्राम पंचायत मेरा गांव-मेरा गौरव व चौपाल कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान चंद्रयान-3 ने चंद्रमा पर सफलता पूर्वक लैंडिंग की। चौपाल में बैठीं जिलाधिकारी ने चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की कमेंट्री मोबाइल फोन को ध्वनि विस्तारक यंत्र में लगाकर खुद सुनने के साथ ही वहां मौजूद ग्रामीणों को भी सुनाया।