मिर्जापुर एसपी संतोष मिश्रा ने किया खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मिर्जापुर जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी अफरीदी और पूर्व भाजपा नेता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी दी।
लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 जुलाई को एक 16 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत होने पर उसकी मां सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। इस पर मां ने पुत्री से पूछा तो उसने बताया कि दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की दवा दी गई है।
पीड़िता का बयान दर्ज होने पर पुलिस ने दिखाई तेजी
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व भाजपा नेता व ग्राम प्रधान विजय गुप्ता, उसके नौकर आकाश केशरी और एक अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। आकाश को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था। पीड़िता के अस्पताल के डिस्चार्ज होने के बाद मंगलवार को उसका न्यायालय में बयान कराया गया, तब पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाई।