घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही एक हत्याकांड खुलासा कर दिया। जो सामने आया उसे जानकर लोग हैरान रह गए। अवैध संबंध में बाधक बनने पर युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। पति की हत्या हो गई और पत्नी अब पुलिस के शिकंजे में है। परिजनों को इस बात की चिंता है कि उनके तीन मासूम बच्चों का अब क्या होगा। उनकी देखभाल कौन करेगा।
अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा (35) पुत्र रामधनी विश्वकर्मा वेल्डिंग मिस्त्री था। वह गुरुवार रात कटका गांव में अशोक कुमार शर्मा के यहां काम करने गया था। काम करने के बाद रात दो बजे वह बाइक से अपने घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। इससे परिजन परेशान रहे। शुक्रवार सुबह पांच बजे गांव के लोग टहलने गंगा नहर की सड़क पर गए तो वहां हरिश्चंद्र का शव पड़ा था। उसके गर्दन में गोली मारी गई थी। पास में उसकी बाइक गिरी थी।
ये भी पढ़ें; बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी थी एक लाख की फिरौती, पोल खुलने से हर कोई हैरान
पुलिस को सर्विलांस से अहम सुराग हाथ लगा
सूचना पर अदलहाट थानाध्यक्ष विजय चौरसिया मौके पर पहुंचे। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर सिंह, क्राइम ब्रांच, एसओजी, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके से एक खोखा बरामद हुआ। हरिश्चंद्र के पिता रामधनी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।