घड़ियाल का बच्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर जिले के दुगौली गांव में गंगा नदी में मछली मारते समय जाल में घड़ियाल का बच्चा फंस गया। उसे देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घड़ियाल के बच्चे को कब्जे में लेने के बाद गंगा में छोड़ दिया।
जिगना थाना क्षेत्र के दुगौली गांव निवासी कुछ मछुआरे रविवार को सुबह गंगा में जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे। जाल में घड़ियाल का लगभग डेढ़ फीट लंबा बच्चा फंस गया। मछुआरे उसे गांव में लेकर आए तो देखने वालों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दे दी।
वन विभाग के लालगंज रेंज के वन रक्षक पिंटू लाल, अवधेश कुमार यादव, राम अशीष दुगौली ने गांव पहुंच कर घड़ियाल के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र ने बताया कि घड़ियाल के बच्चे को फिर से गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।