कछवां। थानाक्षेत्र के कटका स्थित प्राइमरी स्कूल के पास रविवार की रात 10 बजे मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
कछवां पुलिस ने शनिवार को एक गाड़ी से काफी मात्रा में शराब बरामद की थी। गाड़ी बिहार के रोहतास जनपद निवासी इनामी बदमाश अजय चौधरी की है। पुलिस आरोपी अजय चौधरी की तलाश में थी। रविवार की रात थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा को सूचना मिली कि इनामी बदमाश अजय चौधरी कटका के पास मौजूद है। पुलिस कटका प्राइमरी स्कूल के पास पहुंची तो इनामी बदमाश ने गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें गोली बदमाश अजय चौधरी के बाएं पैर में लगी। पुलिस घायल इनामी बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अजय चौधरी चोरी व शराब तस्करी में संलिप्त है। उस पर सात मुकदमे हैं। दो मुकदमों में फरार चल रहा था। शनिवार को जो शराब बरामद हुई थी, उसमें आरोपी अजय फरार था। सूचना पर पुलिस ने घेरेबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी अजय चौधरी को पकड़ लिया गया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।