वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से पूर्वांचल की जनता को साधेंगे। वह सात जुलाई को रिंग रोड किनारे हरहुआ चौराहे के पास वाजिदपुर क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसकी तैयारियों में भाजपा की क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाई जुट गई है। जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपराह्न बाद चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इस बीच वाराणसी को विकास की सौगात देंगे। साथ ही जनसभा करके लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आगाज करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
ये भी पढ़ें: गांधी-जेपी की विरासत के लिए लोकतंत्र सेनानियों और राजनीतिक दलों ने भरी हुंकार, बनारस में धरना
लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे
प्रधानमंत्री बरेका सभागार में शहर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात व संवाद करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां बताएंगे। प्रधानमंत्री बरेका अतिथि गृह में ही रात्रि विश्राम करेंगे। आठ जुलाई को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।