nursery admission
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाओं में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया की दौड़ शुरू होने वाली है। ये प्रक्रिया 12 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। सेंट फेलिक्स, सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज और सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज ने प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। इसके बाद अन्य स्कूलों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
सेंट पॉल्स यूनिट-2 में इस तारीख को मिलेंगे फार्म
अक्तूबर माह आते ही कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों की दौड़ शुरू हो जाती है। शहर में सबसे पहले प्रवेश प्रक्रिया सेंट पॉल्स यूनिट-2 में शुरू होगी। यहां 12 अक्तूबर सुबह 9 बजे से स्कूल की वेबसाइट पर अभिभावक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर है। नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च तक 4 साल और केजी कक्षा के लिए 5 साल होनी चाहिए।
इन दो स्कूलों में ऐसे होंगे आवेदन
सेंट फेलिक्स नर्सरी स्कूल में प्रवेश के लिए 15 से 22 अक्तूबर तक आवेदन स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे। सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज की नर्सरी काॅनरेडियन क्रेडिल में आवेदन 1 से 15 नवंबर तक किए जाएंगे। इन स्कूलों की वेबसाइट पर प्रवेश की पात्रता और आयु संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है।