काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सफल अभ्यर्थियों की सूची तीन अगस्त से जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के नतीजे शाम 6.30 बजे के बाद प्रकाशित होंगे। प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अगले दिन शाम से पहले फीस जमा करनी होगी।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों से अपील है कि वह प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in को नियमित रूप से देखते रहें और काउंसिलिंग दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना पोर्टल पर दी जाएगी।
दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक अपना मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के फॉर्म में सुधार के लिए तीन अगस्त से पोर्टल को तीन दिन के लिए खोला जाएगा।