MMMUT
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 19 सितंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए टॉपर्स की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। कुल 42 में 33 स्वर्ण पदक पर छात्रों ने, जबकि नौ पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। बीटेक टॉपर संदीप को चांसलर समेत कुल छह पदक मिलेंगे। एमटेक टॉपर प्रिया वर्मा को कुल तीन स्वर्ण पदक मिलेंगे। एमएमएमयूटी प्रशासन द्वारा जारी टॉपर्स की अंतिम सूची में कोई संशोधन नहीं किया गया है।
पांच सितंबर दावे व आपत्ति के लिए अंतिम तिथि थी। कोई आपत्ति नहीं आई, जिसके बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई। सभी 19 टॉपर्स के अलावा सभी विभागों के पहले तीन स्थान पर आने वाले टॉपर्स को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने का रैंक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
बीटेक टॉपर संदीप को विवि का एक मात्र कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति स्वर्ण पदक, स्व. लछन राय मेमोरियल स्वर्ण पदक, आरएस सिंह ‘एमई 69’ स्वर्ण पदक, आईसीआई- अल्ट्रा टेक सीमेंट लि. स्वर्ण पदक, क्लास ऑफ 1994 स्वर्ण पदक मिलेगा। एमटेक टॉपर प्रिया वर्मा को कुलपति स्वर्ण पदक, ओवरआल एमटेक टॉपर स्वर्ण पदक और स्व. जनकराज सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक मिलेगा। …