फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बिजनौर के युवक और उसके दोस्त पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वीडियो कॉलिंग कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ ब्लैकमेलिंग की। पीड़ित युवती ने सिविल लाइंस थाने में बिजनौर निवासी रोहन शर्मा और सिविल लाइंस निवासी नितेश प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें युवती ने बताया कि चार माह पहले फोन के जरिए रोहन शर्मा से उसकी दोस्ती हो गई थी। 17 जून 2023 को युवती की मां अपनी बड़ी बेटी के घर गई थी। युवती अपने घर पर अकेली थी।
युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी ने युवती को झांसे में लेकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। युवती को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। इसके बाद आरोपी ने युवती पर दबाव बनाया कि वह शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने उसे धमकाया कि उसने अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली है। युवती ने युवक की इस हरकत को देखते हुए उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया।
एक जुलाई को युवती के मोबाइल पर एक नए नंबर से दोस्ती करने के लिए मैसेज आया। इस नंबर की डीपी पर सिपाही की वर्दी पहने युवक का फोटो लगा है। आरोपी ने अपना नाम नितेश प्रताप सिंह बताया था। युवती ने आरोपी को धमकी अगर वह उसे बार- बार परेशान करेगा तो पुलिस से शिकायत कर देगी। इसी बीच आरोपी ने वही वीडियो युवती को व्हाट्सएप कर दी। जो पहले बिजनौर निवासी आरोपी ने भेजी थी। इसके बाद युवती समझ गई कि नितेश प्रताप सिंह रोहन शर्मा का दोस्त है।
सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि युवती की तहरीर पर आईपीसी की धारा 384,506 और आईटी एक्ट की धारा 67 में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।