बीएलओ के साथ बैठक करते डीएम मानवेंद्र सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लापरवाही मिलने पर कुंदरकी क्षेत्र के बीएलओ अमित कुमार को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अन्य पांच बीएलओ के खिलाफ जांच कर सहायक चुनाव अधिकारी को तीन दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डीएम मानवेंद्र सिंह ने कलक्ट्रेट में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता बनाने के बिंदु पर समीक्षा की।
चुनाव अधिकारी ने जिले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। समीक्षा में दौरान बूथ संख्या 413 कंपोजिट कन्या जूनियर हाईस्कूल कुंदरकी कक्ष संख्या एक पर तैनात बीएलओ अमित कुमार की गंभीर लापरवाही प्रकाश में आई। अधिकारियों ने बताया कि अमित ने अपना काम भी पूरा नहीं किया और बैठक में अनुपस्थित रहे।
एडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने बीएलओ अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आधा अधूरा काम करने वाले पांच बीएलओ के मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच अधिकारी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत करेंगे।
डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 27 अक्तूबर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। उधर, मेरठ में चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले प्रत्येक जिले के डीएम को अपनी रिपोर्ट से चुनाव आयोग को अवगत कराना है।
सुधार के लिए 15 नवंबर का अल्टीमेटम
डीएम ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में 15 नवंबर तक व्यापक सुधार नहीं हुआ तो प्रत्येक विधानसभा में सबसे खराब पांच बीएलओ को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता का नाम दुरुस्त करें
डीएम ने सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के बीएलओ की समीक्षा की। उन्होंने फार्म-6 फार्म-7 की स्थिति ठीक नहीं होने पर सभी बीएलओ को कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी। बताया कि जिस मतदाता का नाम गलत दर्ज है। उनका नाम संशोधन होना जरूरी है। जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं।
उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। उनका नाम शीघ्र जोड़ने की कार्यवाही पूर्ण करें। जिस मतदाता की मृत्यु हो गई है। ऐसे लोगों के नाम नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्रवाई करना होगा। कार्यों में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।