बिलारी में हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
बिलारी थाना क्षेत्र के बिलारी शाहबाद रोड पर धर्मपुर कलां गांव के सामने बुधवार शाम चार बजे तेज रफ्तार माल से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार राजमिस्त्री ओमपाल और उसके साथी सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पहिये के नीचे दोनों दोस्त आ गए थे।
जिससे दोनों के शव दो-दो टुकड़ों में बंट गए। दोनों मझोला क्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर निवासी थे। हादसे में जान गंवाने वाले ओमपाल (27) राजमिस्त्री था। जबकि उसका साथी सुनील (30) मजदूर था। बुधवार सुबह नौ बजे दोनों काम के सिलसिले में सैफनी गए थे। बुधवार शाम करीब चार बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
इनकी बिलारी शाहबाद रोड पर धर्मपुर कलां गांव के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंची। इसी दौरान बिलारी से शाहबाद की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे दोनों बाइक समेत फंस गए और ट्रक उन्हें दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से दोनों के शरीर के दो-दो टुकड़े हो गए। चालक ने कुछ दूरी पर जाकर ट्रक रोक दी। इसके बाद वह ट्रक से भाग गया। छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर धर्मपुर कलां के ग्रामीणों के अलावा राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को इकट्ठा किया।
दोनों के चेहरे इतने बिगड़ गए थे कि मौके पर शिनाख्त हो पाना संभव नहीं हो पाया। पुलिस ने मोबाइल ने मोबाइल के जरिए दोनों की पहचान कराई। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पुलिस ने बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।