मुरादाबाद में प्रदर्शन करते किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में 11 गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के विरोध में एमडीए कार्यालय गेट पर भाकियू (टिकैत) का धरना तीसरे दिन भी जारी है। किसानों ने शुक्रवार को भी पंचायत की। इसमें उन्होंने प्रस्ताव को रद्द करने की मांग दोहराई। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक एमडीए इस प्रस्ताव को रद्द करने की घोषणा नहीं करता आंदोलन जारी रहेगा।
एडीएम सिटी और एसपी सिटी शाम धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से वार्ता कर उन्हें आंदोलन समाप्त करने के लिए राजी करने में जुटे रहे, लेकिन किसान नहीं माने। धरने के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर नारेबाजी की। सभी वक्ताओं ने एमडीए प्रशासन से भूमि लेने के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की।
वक्ताओं ने ऐसा न होने तक धरना जारी रखने का भी एलान किया। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नो सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ. चरन सिंह, गौरव सिंह तोमर, पंकज चौधरी, शुभम राठी, नौसे अली, साबिर हुसैन, शीशपाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया।