कार शोरूम में हंगामे के बाद थाने पहुंचे कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित कार के शोरूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। वहां भी उनके बीच बहस हुई। सोमवार को कार शोरूम के कर्मचारी अपनी बाइक से दफ्तर आ रहे थे। इस बीच एक चौराहे पर ओवरटेक को लेकर उनकी भाजपा नेता के पुत्र के बीच विवाद हो गया।
इससे मौके पर जाम लग गया। इसके बाद कर्मचारी अपने शोरूम में पहुंच गए। उनका आरोप है कि भाजपा नेता का पुत्र कुछ युवकों के साथ शोरूम पर पहुंच गया। उन्होंने मौके पर युवकों के खिलाफ अभद्रता करने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की।
हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्ष मझोला थाने पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।