फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में चिट फंड कंपनी खोल कर 50 लोगों से 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। आरोपियों ने पांच साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर रुपये जमा कराए थे। तय समयावधि पूरी होने पर पीड़ितों ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के नवेनी गद्दी निवासी धर्मपाल सिंह ने बागपत जनपद के चंदपुर निवासी ब्रह्मपाल सिंह, ठाकुरद्वारा के ईलर गांव निवासी ताजेंद्र सिंह, बिलारी के देवधाम कॉलोनी निवासी कपिल सिरोही और स्टाफ राहुल मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने में केस दर्ज कराया है। जिसमें धर्मपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने मझोला क्षेत्र में निम्बस ग्लोबल इंडिया लिमिटेड नाम से चिट फंड कंपनी खोली थी। धर्मपाल ने बताया कि उसने बतौर एजेंट इस कंपनी में 50 लोगों के 20 लाख रुपये से अधिक जमा कराए थे। कंपनी की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि निवेशकों को पांच साल में दोगुनी रकम दी जाएगी।
तय समय बाद भी कंपनी की ओर से न तो पीड़ितों को रकम दी गई और न ही उनके नाम पर भूमि की रजिस्ट्री कराई। धर्मपाल के दबाव बनाने पर कंपनी के एमडी ब्रह्म पाल सिंह ईएम ताजेंद्र सिंह द्वारा चार चेक दी गए। लेकिन खाते में रकम नहीं होने के कारण चंक बाउंस हो गए थे। 25 सितंबर 2022 को आरोपियों ने धर्मपाल को कॉल कर रुपयों के संबंध में बात करने के लिए बुद्धि विहार में सेंट मेरी स्कूल के पास बुला लिया।
आरोप है कि यहां कपिल सिरोही और राहुल मलिक ने उससे कहा कि हमने ब्रह्मपाल और ताजेंद्र सिंह के कहने पर रुपये जमा कराए थे। अब हम तुम्हारे और अन्य लोगों के रुपये वापस नहीं करेंगे। इसके बाद आरोपी धमकी देने के बाद चले गए। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।