सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुंदरकी (मुरादाबाद), मैनाठेर के जाफरपुर की कर्बला में शनिवार दोपहर ताजिया दफन करने के दौरान दो दोस्त डूब गए। इनमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया। इस दौरान कर्बला के किनारे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के डींगरपुर में नई बस्ती निवासी जूस विक्रेता बन्ने शाह का 12 वर्षीय बेटा मोहम्मद अजीम कक्षा तीन में पढ़ रहा था। शनिवार को अजीम छोटा सा ताजिया लेकर जाफरपुर गांव की कर्बला को गया था। अजीम चार अन्य बच्चों के साथ कर्बला में ताजिया दफन कर रहा था।
इसी दौरान ताजिये के साथ अजीम और उसका दोस्त शारिक (14) पुत्र जाने का पैर फिसलने से वह पानी में गहराई में चले गए। अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग आ गए। इसके बाद गोताखोर युवक ने शारिक को बाहर निकाल लिया जबकि अजीम ताजिये के नीचे दब गया था।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कर्बला के पानी से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छात्र का शव उसके घर लाया गया तो परिजन गम से बेहाल हो गए वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।