भारतीय रेल
– फोटो : Social media
विस्तार
त्योहारों का सीजन नजदीक आते ही रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। पंजाब व जम्मू से पूर्वांचल के लिए चार जोड़ी ट्रेनों की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें मुरादाबाद बरेली व लक्सर होकर गुजरेंगी। इनमें से एक ट्रेन 19 अक्तूबर से, दूसरी 25 अक्तूबर से, तीसरी दो नवंबर से और चौथी ट्रेन पांच नवंबर से चलेगी। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरौनी, पटना आदि जाने वाले यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।
(04518-17) चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो नवंबर को चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलेगी। अंबाला, सहारनपुर होकर सुबह 6:10 बजे मुरादाबाद व 7:40 बजे बरेली पहुंची। यहां से आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होेते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहां से तीन नवंबर को रात 10:05 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी।
अगले दिन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और एक दिसबंर तक कुल पांच फेरे लगाएगी। (4530-29) बठिंडा-बनारस-बटिंड स्पेशल एक्सप्रेस पांच नवंबर से सप्ताह में दो बार चलेगी। बठिंडा से रविवार व बुधवार को रात 8:55 बजे चलेगी। रामपुराफुल, बरनाला, धुरी, पटियाला, रजपुरा, अंबाला, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 6:10 बजे मुरादाबाद व 7:40 बजे बरेली पहुंचेगी।
यहां से आलमनगर, लखनऊ, प्रतापगढ़ होते हुए शाम 5:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहां से हर सोमवार व बृहस्पतिवार को रात 8:40 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7:10 बजे बठिंडा पहुंचेंगी। यह ट्रेन 30 नवंबर तक कुल आठ फेरे लगाएगी। (04646-45) जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 अक्तूबर से 30 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार को जम्मूतवी से सुबह 5:45 बजे चलेगी।
पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, लक्सर होते हुए शाम 5:55 बजे मुरादाबाद व 7:21 बजे बरेली पहुंचेगी। यहां से सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुरपटौरी, बचवारा होकर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में हर शुक्रवार को बरौनी से चलेगी।
(04678-77) फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को फिरोजपुर से दोपहर 1:25 बजे चलेगी। कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुराफुल, धुरी, पटियाला, रजपुरा, अंबाला, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए रात 12:45 बजे मुरादाबाद व 2:25 बजे बरेली पहुंचेगी।
यहां से लखनऊ, प्रतापगढ़, नाराीणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए पटना बृहस्पतिवार शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी। वहां से बृहस्पतिवार को शाम 6:45 बजे रवाना होगी और शुक्रवार रात 10:40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने यह जानकारी दी है।
सद्भावना, दून समेत 12 ट्रेनें 10 दिन रहेंगी प्रभावित
मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली सद्भावना दून एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें 17 से 28 अक्तूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। लखनऊ मंडल के जौनपुर-जफराबाद-जौनपुर सिटी रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर के बीच चलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18 से 27 अक्टूबर को, आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (14018-17) 18, 19, 25 व 26 अक्तूबर को लखनऊ-प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी।
सद्भावना एक्सप्रेस (14007) 18 व 20 अक्तूबर को, सद्भावना एक्सप्रेस (14015) 17 अक्तूबर को बनारस-प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश के लिए चलने वाली दून एक्सप्रेस 16 से 27 अक्तूबर तक फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली लखनऊ होकर चलेगी।
जम्मू तवी से बनारस जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस 16 से 27 अक्तूबर तक लखनऊ-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी। देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 16 से 27 अक्टूबर तक लखनऊ-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी।
देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस 18, 21 और 25 अक्तूबर को लखनऊ-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी। चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16, 19, 23 और 26 अक्तूबर को लखनऊ-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी।
गोरखपुर सिटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली एक्सप्रेस 20 व 27 अक्तूबर को अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ होकर चलेगी।