प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन से प्रेमी के घर डेरा डाले युवती ने आखिरकार मोहब्बत की जंग जीत ली है। देर रात संभ्रांत लोगों की पंचायत ने दोनों पक्षों की सहमति से प्रेम युगल का निकाह करा दिया है। अब प्रेम प्रसंग का इस प्रकरण को विराम लग गया है।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वहीं इस दौरान युवक का क्षेत्र के दूसरे गांव की युवती से रिश्ता तय हो गया और कुछ ही दिन बाद शादी होनी थी। इसकी भनक जब प्रेमिका लगी तो शनिवार दोपहर वह गांव में ही प्रेमी के घर पर पहुंच गई थी और शादी की जिद पर अड़ गई थी। गांव के लोगों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी थी।
युवती ने पुलिस से भी स्पष्ट कह दिया कि अगर उसकी शादी प्रेमी से नहीं हुई तो जान दे देगी। घटना क्रम के चौथे दिन से इस प्रकरण को सुलझाने के लिए संभ्रांत लोगों की पंचायत बैठी और घंटों मंथन के बाद देर रात प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। बताते है कि निकाह में युवक पक्ष से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, जबकि युवती पक्ष से उसके दादा और चाचा मौजूदगी बताई गई है। निकाह भी दूल्हा बने युवक के घर पर हुआ, जहां पर युवती पहले से ही घर में मौजूद थी जोकि अब इस घर की दुल्हन बन गई।