यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिलारी कोतवाली के सतारन गांव निवासी युवक अपनी बरात जाने से दो दिन पहले गायब हो गया। युवक के गायब होते ही उसकी शादी में मढ़े की दावत के दौरान घर में उदासी छा गई। परेशान पिता ने कोतवाली पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
सतारन गांव निवासी गफ्फार अली के बेटे अफसर अली (22) वर्ष की बरात बरेली जिले के तहसील मीरगंज अंतर्गत ठिरियाखुर्द गांव जानी है। अफसर अली छह माह से दिल्ली में एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहा है। गफ्फार अली के तीन बेटों में अफसर अली सबसे बड़ा है जबकि उससे छोटे दो बेटे शाहिद और मुशाहिद हैं।
परिजनों के अनुसार अफसर अली शनिवार शाम अपने छोटे भाई मुशाहिद से अपने पिता की बाइक की चाबी मांग रहा था। इस दौरान दोनों भाइयों में मामूली कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद अफसर अली घर से निकलकर गायब हो गया और सोमवार तक नहीं लौटा।
दोपहर में अफसर अली के पिता गफ्फार अली सतारन गांव के प्रधान आसिफ मलिक के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। गफ्फार अली के अनुसार 14 अक्टूबर की दोपहर बाद उसका बेटा किसी बात से नाराज होकर घर से चला गया।
इसके बाद नहीं लौटा है। तलाशने पर भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। घर पर मेहमान पहुंच गए हैं लेकिन खुशी की बजाए उदासी छाई हुई है। बरात जाने से ठीक दो दिन पहले अफसर अली के अचानक घर से लापता हो जाने पर ग्रामीण दबी जुबान में तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।