मुरादाबाद में हत्या की घटना के बाद जांच करते पुलिस कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में भांजे ने मामूली विवाद के बाद मामा की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। आसपास के लोग चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल बेसुध परिजन ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठठेरा मोहल्ला मजार वाली गली में सब्बीर (65) पीतल का कारखाना चलाते हैं। उनका परिवार इसके ऊपर रहता है। पड़ोस में ही उनका भांजा सलमान भी रहता है। सोमवार को दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ। इससे गुस्साए सलमान ने मामा सब्बीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तब तक सब्बीर लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए थे। लोगों को आता देख आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच किस मामले को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों और अन्य से जानकारी ली जा रही है।