झाड़ियों में मिली सात माह की बच्ची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के मझोला थाने के सामने डीपीएस स्कूल के पास मंगलवार रात सात माह की एक बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली। राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्ची को थाने लाया गया। बच्ची की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया पर भी की जानकारी शेयर की गई।
पुलिस ने चाइल्ड लाइन की टीम को थाने बुला लिया और बच्ची को सुपुर्दगी कर दिया। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बच्ची का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।