मुरादाबाद में युवती की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
कुंदरकी थाना क्षेत्र के बाकीपुर के पास रामगंगा नदी में एक युवती का शव बरामद हुआ है। युवती के गले पर चोटों के निशान हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव फेंका गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
बाकीपुर के ग्रामीण बुधवार शाम करीब चार बजे अपने खेतों पर मौजूद थे। इसी दौरान एक ग्रामीण अपने पशु का पानी पिलाने के लिए उसे रामगंगा नदी में ले गया। तब उसने देखा कि नदी में एक युवती का शव पड़ा है। उसने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी।
तब मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव नदी से बाहर निकलवाया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई। जांच पड़ताल से पता चला कि शव तीन दिन से पुराना प्रतीत हो रहा है।
युवती की उम्र 23 से 25 वर्ष के बीच रही होगी। जिसने सफेद रंग की प्रिंटेड टी शर्ट, सफेद रंग की पेंट, सफेद रंग के जूते पहन रखे हैं। उसके दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में पीएस लिखा है।
पुलिस ने मृतका की पहचान कराने के उद्देश्य से बाकीपुर, लालढाय, बाछल भूड़ समेत कई गांवों के ग्रामीण मौक पर बुलाए लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो पाई। उसके गले पर चोटों के निशान हैं। जिससे माना जा रहा है कि युवती की हत्या करने के बाद उसकी लाश फेंकी गई है।
नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण माना जा रहा है कि लाश दूसरी जगह से भी बहकर आ सकती है। युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सूचना पर एसपी देहात संदीप कुमार मीना और सीओ बिलारी डॉ. अनूप सिंह कुंदरकी पहुंच गए।
इसके बाद वह बाकीपुर के लिए रवाना हुए तो घटनास्थल से दो किलोमीटर पहले ही गाड़ी रोक दी। रास्ते खराब और जंगल होने के कारण वहां से पैदल ही मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।