यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांठ में नाबालिग किशोरी को घर में अकेला देखकर पड़ोसी गांव के युवक ने उससे छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की मां ने जब एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई तो कांठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामला कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
यहां की रहने वाली महिला का कहना है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी है। जिसका पड़ोसी गांव चैंदरी अकबरपुर निवासी युवक कई दिन से पीछा कर छेड़खानी कर रहा था। कई बार उसके घर वालों से भी इसकी शिकायत की गई। लेकिन युवक नहीं माना।
बृहस्पतिवार की शाम वह दवाई लेने के लिए कई हुई थी, उसकी 17 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि उसे अकेला देख युवक घर में घुस आया और उससे अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध किया तो किशोरी से मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इसी बीच किशोरी की मां आ गई।
आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कांठ पुलिस से की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता की मां ने एसएसपी हेमराज मीना से कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर उन्होंने कांठ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।
शनिवार की शाम थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पहले से कुछ विवाद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
किशोरी का अपहरण कर तीन दिन तक सामूहिक दुष्कर्म
ठाकुरद्वारा निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 10 अक्टूबर की रात को दो युवक उसके घर आए और नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गए। उसकी पुत्री 13 अक्टूबर को सुबह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुटकर घर पर वापस लौटी। उसने रोते हुए उन्हें बताया कि दोनों युवकों ने तीन दिन तक उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी मुरादाबाद निवासी पंकज उर्फ बॉबी और ठाकुरद्वारा निवासी जसवीर के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है
छेड़खानी के आरोप में दो पर केस
डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गर्भवती है। सुबह उसे देख कर आरोपी छेड़खानी कर रहे थे । उसने विरोध किया तो पीट कर घायल कर दिया । पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।