यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने, बिजली विभाग और पशुपालन विभाग के टेंडर दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 14.86 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की न तो नौकरी लगी और उन्हें उसे टेंडर मिला। तब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा बसंतपुर उर्फ दयानाथपुर निवासी दलीप कुमार ने बताया कि उसने लखनऊ की एक शराब कंपनी में नौकरी की है। अमरोहा में रहने वाले एक दोस्त के जरिये उसकी मुलाकात बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश काॅलोनी करगैना निवासी कुलदीप सिंह से हुई थी।
तब कुलदीप ने उससे बताया था कि स्वास्थ्य विभाग में उसकी अच्छी जान पहचान है। उसकी नौकरी स्वास्थ्य विभाग में लगवा देगा। जिसमें दोनों के बीच तय हुआ था कि तीन लाख रुपये एडवांस में देने होंगे और बाकी रकम नौकरी लगवाने के बाद देनी होगी। आरोपी के झांसे में आकर दलीप ने तीन लाख रुपये आरोपी को दे दिए थे।
काफी समय बाद भी दलीप की नौकरी नहीं लगी थी। इसके बाद उसने अपनी रकम वापस मांगी तब आरोपी ने अपने दोस्त अंकित यादव से उसे मिलवाया और कहा कि ये बिजली विभाग और पशुपालन विभाग में सरकारी टेंडर दिलवा देगा। इसके बाद आरोपियों ने 14.86 लाख रुपये ठग लिए।
आरोपी अंकित ने दलीप से अलग अलग जिलों में उससे काम कराया लेकिन किसी भी काम का भुगतान नहीं किया। उसने अपनी रकम मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। रकम के लिए दबाव बनाने पर आरोपी उसे उसे जान से मारने की धमकी दी। एसपी देहात ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कुलदीप सिंह, उसकी मां और दोस्त अंकित यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।