मुरादाबाद में हापुड़ घटना के विरोध में प्रदर्शन करते वकील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में मुरादाबाद के अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने बताया कि हापुड़ जिले में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था।
पुलिसकर्मियों ने महिला अधिवक्ताओं के साथ भी मारपीट की। इस घटना से अधिवक्ताओं में रोष है। इससे पहले बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को डीएम के जरिए ज्ञापन भेजा। जिसमें शीघ्र ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने हापुड़ के डीएम और एसपी और सीओ के स्थानांतरण की मांग की। घायल अधिवक्ताओं को आर्थिक मुआवजा दिया जाए।