होमगार्ड का बेटा रामगंगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांठ (मुरादाबाद)। पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गया होमगार्ड का बेटा सोहित (22) निवासी बेगमपुर कांठ रामगंगा नदी में बह गया। साथ में गए युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सोहित पानी का तेज बहाव होने के कारण दूर निकल गया। शाम तक भी छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
कांठ थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर के रहने वाले हरिओम सिंह होमगार्ड हैं। उनका बेटा सोहित नागर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही चींटू पुत्र रामचंद्र के साथ रामगंगा नदी के पास खेत से चारा लेने गया था। सोहित और चींटू ने बैलगाड़ी को रामगंगा नदी के किनारे खड़ा कर दिया और दोनों नदी को पार करने लगे। इसी बीच सोहित पानी का तेज बहाव होने के कारण लड़खड़ा कर बह गया।
चींटू ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह खुद को डूबता देख जैसे तैसे नदी से बाहर निकला और शोर मचाया। जिस पर खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़ कर पहुंचे। इधर सोहित पानी का बहाव होने के कारण दूर निकल गया। उसके रामगंगा नदी में बहने की सूचना पर बेगमपुर, मिश्रीपुर, हीरापुर, मंझरा, महदूद कलमी आदि तमाम गांवों के ग्रामीण भी नदी पर पहुंच गए। गोताखोरों ने नदी में सोहित की काफी तलाश की, लेकिन उसका शाम तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया था। सीओ कांठ अंकित तिवारी, तहसीलदार रामवीर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने मौका मुआयना कर हादसे की जानकारी की और एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर सोहित की तलाश करने का आश्वासन दिया। मंगलवार शाम एसडीआरएफ की टीम ने सोहित की तलाश शुरू कर दी।
बीएड कर रहा है सोहित
मंगलवार सुबह पशुओं के लिए खेत से चारा लेने के दौरान रामगंगा नदी में बहा सोहित खेती किसानी, पशुओं और घरेलू कार्य करने के साथ ही बीएड कर रहा है। वह चार-भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। मंगलवार शाम तक भी उसका कोई सुराग न मिलने पर होमगार्ड पिता हरिओम सिंह, मां मुनेश देवी, बहन प्रियंका, ज्योति, छोटे भाई अनुज सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।