आजम खां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में वकीलों की हड़ताल के कारण सपा नेता आजम खां के खिलाफ चल रहे अवमानना के मामले में सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में अब 14 सितंबर को सुनवाई होगी।
2008 में आजम खां के खिलाफ छजलैट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें आजम खां के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और अन्य सपा नेता भी आरोपी थे। कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण आजम खां के खिलाफ अवमानना का मामला भी दर्ज किया गया था।
इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिंदर सिंह की अदालत में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल बिश्नोई ने बताया कि अदालत ने अब 14 सितंबर को बचाव पक्ष के गवाह को तलब किया है।